पुलिस जवान को मारने वाले दोनों अपराधियों का इनकाउंटर….वैशाली पुलिस का जबरदस्त एक्शन

पटना। अपराधियों पर अब काल बन कर टूटने लगी है बिहार पुलिस। सिपाही अमिताभ कुमार के हत्या के तुरंत बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनकाउंटर में दोनों अपराधियों को मार गिराया है। गौरतलब है कि सिपाही अमिताभ को चेकिंग के दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस महकमें के अंदर आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी थी। मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली ज़िले के सराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ड्यूटी पर रहे सिपाही अमिताभ कुमार के सीने में 4 गोलियां मारकर हत्या कर दिया था और फ़रार हो गये थे। अपराधियों के दुस्साहस वाली इस घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। वही पुलिस के एकबाल पर प्रश्न उठाए जाने लगा था। इस दौरान वैशाली SP मौका ए वारदात पर पहुंचे। एसपी के निर्देश पर पुलिस फोर्स को अपराधियों के पीछे लगा दिया और ज़िले के सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ़िल्मी सीन की तरह अपराधी भाग रहे थे और पुलिस उनका पीछा कर रहीं थी। अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दिया, बचाव में पुलिस ने भी फ़ायरिंग किया और आख़िरकार दोनों अपराधियों मुठभेड़ में मारे गए। वैशाली पुलिस के इस रैपिड एक्शन से पुलिस टीम के मनोबल में इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे बिहार पुलिस के योगी मॉडल को लेकर चर्चा कर रह हैं।

