पाटलिपुत्र जंक्शन से जीआरपी ने तीन नाबालिग बच्चियों को किया रेस्क्यू, गिरोह का मुख्य सरगना समेत 6 गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के पाटलीपुत्र जंक्शन से छोटी बच्चियों की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां मानव तस्करी के लिए ले जाई जा रही तीन छोटी बच्चियों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं इन बच्चियों के साथ छह मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें जीआरपी थाना लाया गया है। उक्त कार्रवाई में पाटलीपुत्र आरपीएफ के साथ बचपन बचाओं संस्था की बड़ी भूमिका रही। बताया जा रहा है कि तीनों नाबालिक बच्ची बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र की रहने वाली है जिसको मानव तस्कर ट्रेन के जरिए चेन्नई ले जा रहा था जिस दरमियान पाटलिपुत्र जंक्शन पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र आरपीऍफ़ की और बचपन बचाओ संस्था के कार्यकर्ताओ ने रेस्क्यू किया है बताया जा रहा हैं की तीनों नाबालिग बच्चियों के साथ साथ मानव तस्करी से जुड़े 6 दलालो को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है बहरहाल देखा जाए तो मानव तस्करी से जुड़ा मामला लगातार बिहार में एक नेटवर्क के रूप में काम कर रहा है। पकड़े गए मानव तस्करों में मुख्य सरगना का नाम मनोज बताया गया है।

About Post Author

You may have missed