सहयोगी दल ने शराबबंदी को लेकर फिर उठाया सवाल, मांझी ने कहा- बिहार में भी लागू हो गुजरात मॉडल

पटना। बिहार में शराबबंदी पर एकबार फिर पूर्व CM और नीतीश सरकार में सहयोगी दल के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सवाल उठा दिया है। वही इससे नीतीश सरकार की परेशानी बढ़ सकती है। बता दे की उन्होंने बिहार में शराबबंदी का गुजरात मॉडल लागू करने की मांग की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश अपने शराबबंदी कानून पर लगातार अडिग हैं। वहीं उनके सहयोगी दल के नेता जीतन राम मांझी लगातार बिहार की शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे हैं। वे इससे पहले भी कई बार नीतीश सरकार की शराबबंदी कानून पर सवाल उठा चुके हैं। वही मीडिया से बात करते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह गुजरात में परमिट के आधार पर शराब मिल रही है। वैसे ही बिहार में भी लागू हो। हालांकि उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून ठीक है, लेकिन इसका क्रियान्वयन सही तरह से नहीं हो रहा है। वही इस कानून में बड़े-बड़े लोग छूट जा रहे हैं और गरीब लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। वही उन्होंने कहा कि शराबबंदी नहीं बल्कि उसके क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश से मतभेद है। वहीं उन्होंने PM मोदी की मां के निधन पर उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि मृत आत्मा को ईश्वर शांत दें और इस दुख की घड़ी में PM मोदी को दुख से लड़ने की ईश्वर शक्ति दें। वही उन्होंने कहा कि मां भगवान का रूप होती है। उनका चला जाना घर परिवार के लिए बड़ा दुख होता है।

About Post Author

You may have missed