पंचायती राज विभाग ने निकाली आईटी सहायकों की बहाली, 6500 पदों पर कॉन्ट्रेक्ट से होगी नियुक्ति

पटना। बिहार पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने कॉन्ट्रेक्ट पर अकाउंटेंट कम आईटी सहायक के 6570 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2024 तय की गई है। यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी। अभ्यर्थी का कॉन्ट्रेक्ट उसके प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकेगा। रिक्तियों में 4270 वैकेंसी पुरुषों और 2300 वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं। 1643 पद अनारक्षित हैं। 657 ईडब्ल्यूएस, 1313 एससी, 131 एसटी, 1643 ईबीसी, 1183 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए पर ईमेल कर सकते हैं। बिहार में लेखपाल सह आईटी सहायक की भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी। अभ्यर्थी का कॉन्ट्रैक्ट उसके परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ सीए इंटर वालों को चयन के दौरान प्रेफरेंस मिलेगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु का भी निर्धारण किया गया है। पुरुष वर्ग के लिए अनारक्षित वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग में अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए जबकि इसी वर्ग में महिला की अधिकतम आयु 48 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही पिछड़ा तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाएं एवं पुरुष 48 वर्ष की आयु तक इसमें आवेदन कर सकते हैं जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष रखा गया है। वहीं न्यूनतम आयु की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का कम से कम 21 साल का होना अनिवार्य है। वही पंचायती राज विभाग के द्वारा निकाली गई इन पदों में चाइनीस अभ्यर्थियों को हर महीने 20 हजार रुपए दिए जाएंगे हालांकि इन अभ्यर्थियों को परमानेंट कर्मियों के जैसे अन्य सुविधाएं और भत्ते का लाभ नहीं मिलेगा। चयन के लिए सीबीटी बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। फाइनल मेरिट में 50 फीसदी अंक शैक्षणिक योग्यता के होंगे और 50 फीसदी अंक सीबीटी एग्जाम के होंगे। यानी दोनों को बराबर वेटेज दिया जाएगा। वही इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क की बात करें तो आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित पुरुष, ईडब्ल्यूएस, बीसी , ईबीसी – पुरुष – 500, महिला – 250 रुपये एससी, एसटी ( बिहार के रहने वाले) – पुरुष 250 रुपये, महिला – 250 रुपये महिला व दिव्यांग – 250 रुपये देने होंगे।

About Post Author

You may have missed