बुराई चाहे कितनी भी प्रबल हो लेकिन अच्छाई की आगे टिक नहीं सकती: डीएसपी

रावणवध कार्यक्रम में उमड़ी दर्शकों की भीड़
पालीगंज। अनुमंडल सह प्रखंड के सिगोड़ी थाना क्षेत्र स्थित समदा गांव की मेले की जमीन पर मंगलवार को जरखा की जनजागरण समिति की ओर से विजयादशमी के अवसर पर रावणवध कार्यक्रम के दौरान इसे देखने के लिये दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि सिगोड़ी थाना क्षेत्र के समदा गांव स्थित मेले की जमीन पर आयोजित रावणवध कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन रूप से मेला के मालिक सह पत्रकार विश्वरंजन ओझा द्वारा रीबन काटकर किया गया। वहीं कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी कलाकारों को पालीगंज के डीएसपी मनोज पांडेय द्वारा अंग वस्त्र देकर पुरस्कृत किया गया जबकि आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जरखा के जनजागरण समिति के अध्यक्ष सुधांशु पटेल ने किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान राम व लक्ष्मण रूपी कलाकारों ने रावण व मेघनाद के पुतले में आग लगाया। जहां इसके कुछ ही समय में तेज पटाखों की आवाज के साथ पुतला जलकर राख हो गयी। वहीं हनुमान, जामवंत, सीता के अलावे सूर्पनखा व विभीषण की भूमिका भी सराहनीय रही। आयोजित कार्यक्रम के दौरान पालीगंज के डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत की याद दिलाती है। उन्होंने आगे कहा कि बुराई चाहे कितनी भी प्रबल हो लेकिन अच्छाई की आगे टिक नहीं सकती। मौके पर खिरिमोड़ के थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार, एसआई पीएन पासवान, विजय सिंह, जनजागरण समिति के सचिव संजय सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला पार्षद मो. शाहिद, दहिया पंचायत के मुखिया पति बिनोद कुमार, माले नेता अनवर हुसैन, विजय कुमार, अवधेश भगत सहित दस हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed