लापरवाही: हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से एक बकरी की मौत व लाखों की समान की हुई क्षति

पालीगंज। अनुमंडल सह प्रखंड के खिड़ीमोड थाने क्षेत्र के मदारीपुर गांव में हाईटेंशन बिजली की जर्जर तार की टूटकर गिरने से एक बकरी की मौत होने के साथ उससे शॉर्ट लगने से गांव के सैंकड़ों घरों की बल्ब, पंखे, टीवी, मोटर सैंडको सहित इलेक्ट्रॉनिक की समाने जलकर नष्ट हो गयी। जिससे सैंकड़ों किसानों की लाखों की संपति क्षति होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि ग्रामीणों के सह समाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर यादव, हितेश तिवारी, राजू यादव, बिंदेश्वरी यादव, धर्मेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मरे गांव में बिजली की जर्जर तारे टंगी है जिसको बदलने के लिये विद्युत विभाग को कई बार सूचना दी गयी परंतु कोई विद्युत विभाग के ताफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसका नतीजा अचानक वर्षों से जर्जर पड़ी हाईटेंशन की जर्जर तार टूटकर आपस में टकराते हुए एक बकरी पर जा गिरी। जिस कारण उसकी जलने से मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरी ओर आपस में तारों की टकराने से शॉर्ट लगने के कारण गांव के सैंकड़ों घरों की बल्ब, पंखे व टीवी, मोटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक की सामान जलकर नष्ट होने से लाखों रुपये की संपति क्षति हो गयी। जिसकी क्षतिपूर्ति कौन करेगा? ग्रामीणों ने इसकी भरपाई की मांग सरकार से किया। दूसरी ओर ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना विद्युत विभाग के कनीय अभियन्ता को फोन से सूचना दिया तो उल्टे वह धमकाते हुए फर्जी केस कर फंसाने की धमकी दिया। वहीं घटित घटना के बाद विद्युत विभाग के लापरवाही और इसके निक्कमे और निरंकुश पदाधिकारियों की गैरजिम्मेदराना रवैये से ग्रामीणों में गहरी आक्रोश व्याप्त है।

About Post Author

You may have missed