PATNA : मसौढ़ी में VHP व बजरंग दल ने निकाला शौर्य जागरण रथ यात्रा

पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाली गई। बता दे की पूरे सनातन धर्म से जुड़े हिंदुओं को जागृत करने के उद्देश्य से आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा शौर्य जागरण रथ यात्रा का आयोजन किया। पूरे देश में VHP और बजरंग दल की ओर से गांव-गांव में घूमकर हिंदू युवा शक्ति को एक साथ जोड़ने के लिए शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही है। वही इसके साथ ही इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्र धर्म के कार्य का संदेश दिया जा रहा है। वही इस यात्रा मकसद है की देश के लोगों को एक साथ लाकर सद्भाव की भावना पैदा करना। वहीं VHP के प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ने बताया कि अयोध्या में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व संपूर्ण राष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाल रहा है। यह यात्रा बुधवार को मसौढ़ी के मंडप से ब्लॉक रोड अनुमंडल चौराहा के बाद पूरे शहर में घुमाया गया। वही शौर्य जागरण रथ यात्रा के दौरान भगवान राम को एक रथ में विराजमान कर पीछे-पीछे सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के समर्थक बाइक पर सवार होकर जय राम के नारे लगा रहे थे। वही इस यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि यात्रा के माध्यम से लोगों को यह याद दिलाया जा रहा है कि हिंदू कौन है। क्योंकि यह विस्मृत हो गया है कि हिंदू कौन हैं। हमलोगों का उद्देश्य हिंदूओं का पुनर्जागरण करना है।

About Post Author