राजू दानवीर ने की मांग : पप्पू यादव को जान बूझकर किया जा रहा परेशान, सरकार करे उचित इलाज की व्यवस्था

  • जन अधिकार सेवा दल ने जरूरतमंदों के बीच किया भोजन का वितरण

पटना। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने शुक्रवार को सरकार पर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को गंभीर बीमारी के बावजूद परेशान करने का आरोप लगाया और सरकार से उनके उचित इलाज की व्यवस्था की मांग की। दानवीर ने कहा कि पप्पू यादव को एक सुनियोजित साजिश के तहत पहले फंसाया गया है और अब उनको जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। जबकि अभी सवा महीने पहले ही उनके गाल ब्लेडर का आॅपरेशन हुआ है और वे हाई रिस्क पर हैं। फिर भी उन्हें जानबूझ कर कभी मधेपुरा, कभी सुपौल, कभी दरभंगा भेज कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए मांग किया है कि उनकी बीमारी को गंभीरता से लेकर अच्छे जगह पर ईलाज कराया जाये। पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ युवा परिषद सभी ब्लॉक में आंदोलन करेगा।
2000 से अधिक लोगों के बीच भोजन वितरण
वहीं राजू दानवीर ने बताया कि पप्पू यादव के आदेशानुसार जन अधिकार सेवा दल द्वारा पटना के अस्पतालों में इलाजरत कोरोना मरीजों के परिजनों व लॉकडाउन की वजह से भूखे रहने वाले लोगों के बीच भोजन वितरण का काम शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में आज बांस घाट, गुलबी घाट, एनएमसीएच आदि जगहों पर 2000 से अधिक लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया। इसके अलावा उन जरूरतमंद लोगों तक भी भोजन पहुंचाया गया, जिन्होंने फोन कर मदद मांगी। इसके साथ ही उन गरीब लोगों को भी मदद की गयी, जिनके पास राशन खत्म हो गये।

JAAP कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सरकार की अर्थी जुलूस निकाला

About Post Author

You may have missed