बेतिया में मां ने डांटा तो 16 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या, फंदा लगाकर दी जान

बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में एक किशोरी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दी गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान भसुरारी पंचायत के मल्दी गांव निवासी सिकंदर साह के 16 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस हर एक पहलू की जांच कर रही है। उन्होंने बताया किशोरी की मां पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री फोन पर किसी से बात कर रही थी। बहुत देर तक बात करते देख वह उसको डांटने लगी। जिस पर उसकी पुत्री भी जवाब देते हुए उससे झगड़ा करने लगी। गुस्से में मां ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद वह अपने कमरे में घुस कर दरवाजा बंद कर दिया। इसको लगा कि वह गुस्से में सोने चली गई है। कुछ देर बाद जब परिजन उसे खाना खाने के लिए दरवाजा खोलने को कहा तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिल। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने और अंदर से उसकी पुत्री की आवाज नहीं मिलने पर वह घबराकर शोर मचाना शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने शोर गुल सुन उसके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो उसकी पुत्री फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद वह चिखने चिल्लाने लगी और गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतित हो रहा है।पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले में कोई शिकायत अभी नहीं की गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed