JAAP कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सरकार की अर्थी जुलूस निकाला

फतुहा। शुक्रवार को नयका रोड स्थित मोहिउदीनपुर गांव के पास जाप के प्रदेश सचिव राजू कुमार कुसुम के नेतृत्व में जाप संरक्षक पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सरकार की अर्थी जुलूस निकाल जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। जाप कार्यकर्ताओं ने मोहिउदीनपुर गांव से जुलूस को निकालकर दनियावां-सरमेरा पथ पर पहुंचे। इसके बाद अर्थी को आग के हवाले कर दिया। कार्यक्रम में शामिल जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने बताया कि पप्पू यादव इस महाविकट परिस्थिति में गरीबों के मसीहा के रुप में उभर रहे थे। लगातार लोगों की सेवा के लिए दिन-रात एक किए हुए थे। उनके इसी रुप को देख सरकार घबरा गई और साजिश के तहत जानबूझकर उन्हें जेल भेज दिया। उन्होंने अविलंब उन्हें रिहा करने की मांग की। इस मौके पर कार्यकर्ता के रूप में दिवाकर यादव के साथ-साथ कई गांव के युवा मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed