PATNA : गब्बू सिंह के अकाउंटेंट के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी, अबतक बरामद हुए कई दस्तावेज

पटना। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी और बिहार के नामचीन बिल्डर एवं रिपब्लिक होटल के मालिक राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह के करीब 31 ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। वहीं, गब्बू सिंह के अकाउंटेंट के यहां आज आयकर विभाग की छापामारी चल रही है। आयकर विभाग की छापेमारी आज भी जारी है। बिहार के नामचीन बिल्डर एवं रिपब्लिक होटल के मालिक राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह के करीब 31 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस छापेमारी में आयकर विभाग को बड़ी सफलता मिली है। इस रेड में लाखों कैश, जेवरात, प्लाट के कागजात सहित कई सामग्री बरामद हुई है। आज भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। मीडिया के हवाले सूचना आ रही है कि गब्बू सिंह के अकाउंटेंट यहां आज आयकर विभाग की छापामारी चल रही है। गब्बू सिंह की पहचान बिहार के बड़े बिल्डर के रूप में होती है। उनके रिश्ते कई बड़े राजनेताओं से होने की चर्चा है। पटना के बाहर भी करोड़ों रुपये का कारोबार फैला हुआ है। अब तक लाखों के गहने और 50 लाख कैश के अलावा करोड़ों के निवेश आदि के दस्तावेज बरामद हो चुका है।

About Post Author

You may have missed