राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी : मोदी सरनेम के बाद कौरव वाले बयान पर हरिद्वार कोर्ट में याचिका दायर, 12 को सुनवाई

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। बता दे की मोदी सरनेम मामले में 2 साल की सजा और सांसदी जाने के बाद RSS ने हरिद्वार की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है। बता दे की 21वीं सदी के कौरव वाले बयान को लेकर RSS कार्यकर्ता ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस किया है। बता दे की राहुल गांधी पर आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। RSS का आरोप है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 9 जनवरी 2023 को हरियाणा में राहुल गांधी ने कहा था कि 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा चलाते हैं। उनके साथ देश के दो तीन सबसे अमीर लोग खड़े हैं। वही राहुल ने RSS की तुलना कौरवों से किया है। जो उनकी मानसिकता को उजागर करता है। राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर RSS ने उनके खिलाफ हरिद्वार की एक कोर्ट में परिवाद दायर किया है। अब इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने इस दिन राहुल गांधी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। बताते चले की गुजरात की अदालत ने 2019 के मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था। राहुल गांधी को 2 साल कैद की सजा सुनायी गयी थी। दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद 24 मार्च को राहुल गांधी की सदस्यता लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य करार दे दिया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें सरकारी बंगला को खाली करने का नोटिस भी जारी किया गया। 14 तुगलक लेन का सरकारी बंगला अब उन्हें 22 अप्रैल तक खाली करना होगा। 27 मार्च को लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने एक नोटिस भेजकर यह बंगला खाली करने को कहा है।

About Post Author