प्रो. महेंद्र नारायण कर्ण के निधन पर शोक सभा में पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दलों-सामाजिक क्षेत्र व चिकित्सा जगत के मशहूर हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि 

पटना।(अजित)।बिहार और देशभर में कई आंदोलनों में प्रखर रूप से अपनी महती भूमिका निभाने वाले प्रो महेंद्र नारायण कर्ण के 81 वर्ष की उम्र में निधन के बाद फुलवारी शरीफ स्थित पटना एम्स डॉक्टर क्वार्टर परिसर में एक शोक सभा का आयोजन प्रोफेसर महेंद्र नारायण कर्ण की पुत्री और पटना एम्स के ई एंड टी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ क्रांति भावना के आवासीय परिसर में किया गया . शोक सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दलों सामाजिक शैक्षणिक व चिकित्सा जगत के मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और उन्हें देश व राज्य में सामाजिक आर्थिक राजनीतिक परिदृश्य को बदलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला . पटना एम्स मैं ई एंड टी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ क्रांति भावना ने बताया कि उनके पिताजी प्रोफेसर महेंद्र नारायण कर्ण कई महीनों से बीमार चल रहे थे जिनका निधन पटना में 9 अप्रैल को हो गया . शोक सभा में आने वाले अतिथियों का स्वागत डॉ कांति भावना के साथ उनके पति पटना एम्स के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर सुदीप एवं परिवार के अन्य लोग कर रहे थे . शोक सभा में श्रद्धांजलि देने आने वाले मशहूर हस्तियों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी,पूर्व मंत्री श्याम रजक,

एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर जी के पाल,

सेवानिवृत आई ए एस व्यास जी , विजय प्रकाश , सीपीआई एम एल के राजा राम जी, सीपीआई से विश्वजीत, नंद किशोर सिंह, चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी सत्यनारायण मदन , विनोद कुमार, प्रो रघु नंदन शर्मा , रूपेश , एम्स पटना के डॉक्टर प्रेम कुमार डीन (प्रशासन), ट्रामा इमरजेंसी हेड डाक्टर अनिल कुमार, ई एंड टी डिपार्टमेंट के डॉक्टर अमित कुमार एवम प्रो कर्ण के परिवार से पुत्र तरुण भारतीय, प्रणव भारतीय, बेटी डॉक्टर क्रांति भावना , पुत्र प्रत्युष भारतीय दामाद डॉक्टर सुदीप कुमार ,पुत्र तुषार भारतीय समेत बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक चिकित्सा जगत से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत की .इस कार्यक्रम में पटना एम्स के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सीनियर जूनियर रेजिडेंट परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे और प्रोफेसर डॉ कर्ण को श्रद्धांजलि देकर उनके परिवार वालों को सांत्वना दी . 

 

बता दें की प्रो डॉक्टर महेंद्र नारायण कर्ण को ऑल इंडिया सोशालोजिकल सोसायटी से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था, इसके अलावा वे ए एन सिन्हा इंस्टीच्यूट के निदेशक, नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के सोशियो लॉजी हेड ऑफ डिपार्टमेंट रहे. उन्होंने 80 के दशक में बी एन कॉलेज के प्रो के रूप में अपनी अमिट छाप शिक्षा जगत में छोड़ी.इसके अलावा देश भर में प्रगतिशील आंदोलनों में सक्रिय भूमिका रही है . जैसे भूमि आंदोलन महिलाओं के आंदोलन दलितों के आंदोलन में प्रो कर्ण ने मुखर ढंग से समाज सुधार में अपनी भागीदारी का निभाई .

About Post Author

You may have missed