पालीगंज : शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

पालीगंज। खरीमोड थाना क्षेत्र के दहिया गांव में शनिवार को शिव मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। खिरीमोड थाना क्षेत्र के दहिया गांव में शिव मंदिर का नव निर्माण कराया गया है। इसमें शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई।

इस दौरान 221 शिव भक्त अपने सिर पर कलश लेकर दहिया गांव से निकले। मौके पर स्त्रियों की मंगलध्वनि के साथ सभी भक्तों ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण तरीके से दहिया से चलकर बसन्त बिगहा गांव होते हुए समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे।

जहां आचार्य सर्वानन्द शर्मा व ब्रजेश नन्दन मिश्रा ने पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी कराया। वहां से लौटकर पंडितों ने 24 घंटे के यज्ञ हवन के साथ अखंड कीर्तन की शुरुआत की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिया गांव के ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल (रविवार) को शिव प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन समस्त दहिया ग्राम वासियों ने किया है। इसमेें नंदू सिपाही, सियाराम शर्मा, गजेंद्र कुमार, कंचन कुमार, राम बिहारी शर्मा, बृजेश मिश्रा, पंकज कुमार, सुधीर शर्मा, विकास कुमार, राहुल कुमार, उमेश शर्मा, अरुण यादव व मुन्ना शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed