खगड़िया जेल में कैदी की पीट-पीटकर हत्या; छिनतई मामले में आरोपी था सहरसा का बंदी, पुलिस की जांच शुरू

खगड़िया। बिहार के खगड़िया मंडल कारा में कैद सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एक बंदी की दूसरे बंदी द्वारा पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की देर रात के की है। जेल प्रशासन ने जेल के अंदर दो बंदी के बीच झड़प होने और इसमें एक बंदी की मौत हो जाने की पुष्टि की है। मृतक की पहचान सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के बन्नी बासा गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है। मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमाॅर्टम कराने पहुंचे चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक राजन जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में हुए लूटपाट और छिनतई मामले में आरोपी था। इसी मामले में वह मंडल कारा खगड़िया में बंद था। शव का पोस्टमाॅर्टम कराया जा रहा है।
झड़प के बाद लाया गया अस्पताल
बताया जाता है कि जेल में बंद राजन कुमार और जनार्धन चौधरी के पुत्र प्रमोद चौधरी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रात में दोनों के बीच झड़प हुआ तो प्रमोद चौधरी नामक बंदी ने राजन की जमकर पिटाई कर दी। इससे राजन बेसुध हो गया। झड़प की जानकारी मिली तो जेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए गंभीर हालत में राजन कुमार को सदर अस्पताल ले गए, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंडल कारा में बंदी राजन कुमार की मौत की खबर सुनकर खगड़िया शहर में रहने वाली मृतक की मौसी मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि सुबह मेरी बहन का फोन आया कि राजन की मौत हो गई है। अब इसके साथ क्या हुआ, कैसे मौत हो गई, ये तो जेल प्रशासन जवाब देंगे।

About Post Author

You may have missed