पटना में भवन निर्माण सामग्रियों के दाम 20 फ़ीसदी तक बढ़े, सीमेंट के भाव में भी आई तेजी

पटना। भवन निर्माण सामग्रियों के भाव में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। इसका असर मकानों सहित अन्य कंस्ट्रक्शन में पड़ रहा है। पिछले दो माह में ईंट, गिट्टी, सीमेंट के भाव में 15 से 20 प्रतिशत तक की तेजी आयी है। दो माह पहले ईंट जहां 16-18 हजार रुपये (1500 पीस) में मिल रही थी, इस वक्त इसका भाव 18-20 हजार रुपये के बीच चल रहा। इसी तरह गिट्टी की कीमत 9000- 9500 रुपये (110 फुट) से बढ़ कर में 11 से 12 हजार रुपये हो गयी है।
सीमेंट के दाम एक माह के अंदर 20 से 30 रुपये प्रति बोरी बढ़ी
सीमेंट के दाम एक माह के अंदर 20 से 30 रुपये प्रति बोरी बढ़ गयी है। जो सीमेंट 400 रुपये प्रति बोरी बिक रही थी, उसकी कीमत 430 रुपये तक हो गयी है। वही जो फ्लाइ एश 10 इंच ईंट 8.50 रुपये से लेकर 9.50 रुपये तक बिकती थी, वह आज 9.50 रुपये से लेकर 10.50 रुपये प्रति ईंट की दर से बिक रही है।
सरिया व बालू 20 प्रतिशत तक हुए सस्ते
वहीं राजधानी में सरिया और बालू की कीमत में 20 फीसदी तक कमी आयी है। बालू की कीमत में 2000 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गयी है। 110 फुट बालू की कीमत 8000 रुपये से घटकर 6000 से 6500 रुपये हो गया है। सरिया निर्माता संजय भरतिया ने बताया कि इस साल अप्रैल-मई के आसपास ब्रांडेड सरिया के भाव 8500 रुपये प्रति क्विंटल तक गये थे।

 

 

About Post Author

You may have missed