राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का शानदार स्वागत हुआ। उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। राष्ट्रपति को आज पूसा विश्वविद्यालय और एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करना है। शाम 5 बजे वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद वह विशेष हेलीकॉप्टर से पूसा विवि के लिए रवाना होंगे। समस्तीपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले विवि के गेस्ट हाउस जायेंगे। फिर पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद विवि के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम करीब सवा 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद वह साढ़े 12 बजे वहां से पटना के लिए रवाना होंगे। पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सीधे राजभवन जायेंगे, जहां राज्यपाल लालजी टंडन के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे। इसके बाद करीब शाम चार बजे राजभवन से वह सीधे ज्ञान भवन जायेंगे, जहां एनआईटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

About Post Author