PATNA : पालीगंज के खिरिमोड थाना क्षेत्र में 30 घटें तक ठप रही बिजली आपूर्ति ठप, मचा हाहाकार

पालीगंज, पटना। खिरिमोड थाना क्षेत्र में 30 घण्टे से बिजली आपूर्ति ठप होने से पूरा इलाका अंधकार में है। वही नलजल योजना से लेकर पम्प सेटों को बन्द होने से पेयजल के लिए हाहाकार मची हुई है। जानकारी के अनुसार खिरिमोड थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर हल्की वर्षा हुई। जिसके दौरान पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। तब से अब तक 30 घण्टे बीत जाने के बावजूद बिजली पूरे इलाके में नही आई। जिसके कारण नल जल से लेकर निजी पम्प सेट भी चालू नही हो सका। जिससे पूरे इलाके के लोगो के बीच पेयजल के लिए भी हाहाकार मची हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण लोगो को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। इलाके में कम वर्षा होने के कारण अधिकाँश हैंडपम्प बन्द है। नल जल योजना कुछ जगहों पर चालू था तो बिजली के अभाव में 30 घण्टे से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। साथ ही लोगो को प्रकाश की जगह अंधकारमय जीवन बिताना पड़ रहा है। जानकारी के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी को फोन किये जाने पर उनका फोन बंद बताता है। पहले बिजली नही थी तो कम से कम किरोसिन तेल मिल जाय करती थी। जिससे उजाला अपने हाथ मे होती थी। लेकिन अब बिजली के चक्कर मे किरोसिन भी जन बितरणी प्रणाली की दुकानों से नही मिल पा रही है। अब बिजली के भरोसे अंधकार में ही समय बिताना पड़ रहा है। इस सम्बंध में जानकारी के लिए फोन किये जाने पर बिजली विभाग के पालीगंज एसडीओ का फोन ब्यस्त बताया। जबकि जेई का फोन बंद बताया।

About Post Author

You may have missed