वैशाली : कस्तूरबा गांधी विद्यालय से 11 वर्षीय छात्रा लापता, छात्र – छात्राओं के बीच डर का माहौल

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली एक एक 11 वर्षीय बच्ची अचानक स्कुल से गायब हो गई।   जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले की स्कुल से छात्रा के गायब होने से शिक्षक और छात्र – छात्राओं के बीच  डर का माहौल बना हुआ हैं। वही मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस लापता छात्रा की खोजबीन में जुट हुई है। बताते चले की यह घटना सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है। लापता हुई छात्रा के बारे मे बताया जा रहा हैं की छात्रा सोमवार को स्कूल गई थी। जिसके बाद से छात्रा लापता है। छात्रा के घरवाले स्कूल प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक छात्रा इसके पहले भी दो बार स्कूल से भाग चुकी है। लेकिन तब सीधे अपने घर पहुंची थी। जबकि इस बार उसका कोई भी अता पता नहीं है। घरवालों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने आश्वासन देकर बच्ची को स्कूल में बुलाया था।

बाद में स्कूल प्रशासन की ओर से ही फोन कर पूछा गया कि क्या रितिका घर पहुंच गई है। जिसके बाद छात्रा के परिजन छात्रा को खोजते हुए स्कूल पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने  हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बच्ची को खोजा गया है। लेकिन उसका कोई भी अब तक अता पता नहीं है। इस विषय में बच्ची के नाना प्रेमनाथ गिरी ने बताया की बच्ची पहले भी दो बार स्कूल से भागकर घर आई थी। उसके बाद जब स्कूल प्रशासन ने बच्ची को लाने के लिए कहा तो उनसे कहा गया था। कि बच्ची पर आप खास तौर से ध्यान रखना होगा। इसके बाद बच्ची सोमवार को आई और बुधवार से लापता बताई जा रही है। परिजनों का कहना हैं की विद्यालय की बहुत बड़ा चूक है नही तो बच्ची यहाँ से नही जाती। बच्ची की मां ने भी बताया कि वह पहले दो बार भाग चुकी थी। लेकिन वह घर जाते थे। उसके बाद यहां की मैडम ने कहा कि बच्ची को भेजिए ना। इसके बाद सोमवार को कई बार फोन करने पर बच्ची को लाकर स्कूल में छोड़े थे और बुधवार को दोपहर के बच्ची लापता है।

About Post Author

You may have missed