वैशाली : कालेज की छात्राओं के मोबाइल पर भेजे जा रहे अश्लील विडियो, एनटी सेक्सुअल हरासमेंट सेल में शिकायत दर्ज

हाजीपुर। बिहार के वैशाली के लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में पढ़ने वाली कुछ छात्राएं मोबाइल पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज आने की वजह से काफी परेशान हैं। पहले यह मैसेज एक छात्रा को आया करता था। लागातार मोबाइल पर आ रहे गंदे मैसेज से परेशान छात्रा ने जब इसको लेकर शिकायक करने की चर्चा की तो ऐसा ही मैसेज कुछ छात्राओं को भी आने लगा। यहीं नहीं छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों के मोबाइल पर ही आपत्तिजनक वीडियो और मर्डर की धमकी के संदेश आने लगे। ये भी कहा जा रहा है कि सनकी को अंदर की खबर मिल जाती है। यही कारण है कि जैसे ही एक्शन की बात हुई अन्य छात्रों और शिक्षकों को भी मैसेज आने लगा।इसके घटना के बाद कालेज प्रशासन परेशान है। मैसेज भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी मुताबिक हाजीपुर के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय के बीएड प्रभाग की सहायक प्रो। चंदना कुमारी ने मोबाइल पर अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजे जाने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत दस माह से इस कालेज के एक छात्रा के मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज, वीडियो और हत्या कर दिए जाने का संदेश आ रहा था। इस पर कार्रवाई के लिए विचार करने पर तीन-चार और छात्राओं एवं कुछ शिक्षकों के मोबाइल पर भी इसी तरह का संदेश आने लगा। इसके बाद कालेज के प्राचार्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद इस घटना को लेकर प्राचार्य ने एनटी सेक्सुअल हरासमेंट सेल में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नही किए जाने पर प्रो। चंदना कुमारी ने भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में मामले की भगवानपुर थाने की पुलिस जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed