रोहतास में पानी के गड्ढे में गिरने से सिपाही की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सासाराम। रोहतास के करगहर प्रखंड के पिपरा मदन राय गांव निवासी सिपाही की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। करगहर थाने की पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि थाना क्षेत्र के करगहर-समहुता पथ पर सोनी मोड के पास बुधवार की रात सड़क किनारे पानी भरे गहरे गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गयी। मृतक सिपाही की पहचान करगहर थानान्तर्गत पिपरा मदन राय गांव निवासी मोहम्मद जलिल शेख का बेटा कसामुदीन शेख (39) के रूप में की गई है। मृतक भागलपुर जिले में सिपाही के पद पर तैनात थे। वह कसामुदीन बुधवार को भागलपुर से अपने गांव पीपरा मदन राय लौट रहे थे। इस क्रम में सोनी मोड़ के पास वह बाइक सहित सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गया। जिससे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गयी। दुर्घटना की आवाज सुनकर सड़क पर टहल रहे सोनी गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे बाइक सवार सिपाही को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि कसामुदीन जिस बाइक से घर लौट रहे थे, उन्होंने उस बाइक को बुधवार को खरीद था। जिसे वो अपनी बहन की शादी में उपहार देने के लिए ला रहे थे। 24 नवंबर को को उनकी बहन की शादी होनी थी। उसी बाइक से वह दुर्घटना के शिकार हो गए। घटना के बाद पिपरा मदन राय गांव निवासी मोहम्मद जलिल शेख के घर कोहराम मच गया है, शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

About Post Author