पटना में बागेश्वर बाबा पर कसेगा पुलिस का शिकंजा, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए धीरेंद्र शास्त्री पर लगेगा जुमार्ना

पटना। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री को रोक पाने में नाकाम रही महागठबंधन की सरकार अब उन्हें दूसरे तरीकों से परेशान करने की फिराक में है। बिहार की ट्रैफिक पुलिस बाबा बागेश्वर पर जुमार्ना लगाने की तैयारी कर रही है। पटना की ट्रैफिक पुलिस यह जांच कर रही है कि बाबा बागेश्वर और सांसद मनोज तिवारी ने पटना एयरपोर्ट से पनाश होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट लगाया था या नहीं। पटना के ट्रैफिक एसपी ने इसके जांच के आदेश दिए हैं। पटना के नौबतपुर स्थित तरेत में 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस हनुमंत कथा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री लाखों लोगों को कथा सुना रहे हैं लेकिन इसी बीच बिहार की सरकार ट्रैफिक पुलिस के जरिए बाबा को घेरने की कोशिश शुरू कर दी है। धीरेंद्र शास्त्री बीते 13 मई की सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट से वे अपनी गाड़ी में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए थे। गाड़ी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे। अब पटना की ट्रैफिक पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी ने सीट बेल्ट बांधा था या नहीं। पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है। जांच में अगर यह बात साबित होती है कि बाबा बागेश्वर और मनोज तिवारी ने होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं बांधा था तो ट्रैफिक नियमों के तहत उनके ऊपर जुमार्ना लगाया जा सकता है।

About Post Author