भोजपुर में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, अपराधी फरार, देसी कट्टा सहित 3 गोली वरामद

भोजपुर। भोजपुर के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के चारघाट बांध के पास शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर माफियाओं की ओर से फायरिंग कर दी गयी। वही इसके बाद शराब तस्कर भाग निकले।‌ हालांकि फायरिंग की घटना में पुलिस कर्मियों को क्षति नहीं पहुंची। वही इस घटना के बाद पुलिस द्वारा एक छोटी नाव, एक देसी बंदूक, एक कट्टा, 3 गोली और एक खोखा बरामद किया है। वही इस घटना के संबंध में SP संजय कुमार सिंह ने बताया बुधवार की देर शाम चारघाट बांध के समीप नदी के सहारे नाव से अवैध हथियार के साथ शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। उस आधार पर ओपी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम चारघाट बांध पर पहुंची। तो एक नाव पर तीन-चार लोग देखे गए। वही पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो हवाई फायरिंग करते नदी में कूद कर भाग निकले। वही उसके बाद पुलिस द्वारा नाव और हथियार जब्त कर लिया गया। हालांकि फायरिंग में शामिल तस्करों की पहचान कर ली गयी है। वही इस घटना को लेकर ओपी इंचार्ज सत्येंद्र सत्यार्थी के बयान नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें 4 नामजद और 3 अज्ञात को आरोपित किया गया है।‌ उनमें गौरा गांव के विमलेश ठाकुर, आकाश ठाकुर उर्फ झाला ठाकुर, नमो नारायण ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर और राजपुर गांव निवासी हरिशंकर मलाह को नामजद किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की रही है। टीम में दारोगा प्यारे लाल चौधरी भी शामिल थे।

About Post Author

You may have missed