मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की बर्थडे पार्टी में पुलिस का छापा; 4 डांसर्स समेत 9 युवक गिरफ्तार

  • बर्थडे पार्टी के नाम पर चल रही शराब पार्टी, होटल संचालक फरार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के अहियापुर में एसएसबी स्टेशन हेडक्वार्टर के सामने स्थित होटल में सोमवार की देर रात प्रापर्टी डीलर के पुत्र के बर्थडे पार्टी में शराब व शबाब छलकने की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। पार्टी में चार नर्तकियां डीजे पर थिरक रही थी और शराब परोसी जा रही थी। पुलिस की रेड पड़ते ही भगदड़ मच गई। कई लोग होटल से भागे। कई रेलिंग से नीचे कूद गये। एम्बुलेंस संचालक रंजीत कुमार भागते समय होटल की सीढ़ी से फिसलकर नीचे गिर गया। उसके गर्दन में सरिया घुस गई। भिखनपुर निवासी रंजीत को पहले एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। बाद में स्थिति बिगड़ने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वर्तमान में रंजीत पटना में एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि बर्थडे पार्टी में होटल से कई बोतल शराब जब्त की गई हैं। चार नर्तकियों और नौ युवकों को हिरासत में लिया गया है। नर्तकियों को निजी मुचलके पर रिहा करने की तैयारी है। जबकि होटल से गिरफ्तार युवकों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। थानेदार ने बताया कि होटल संचालक और पार्टी आयोजित करने वाला प्रापर्टी डीलर फरार है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।

About Post Author