फुलवारीशरीफ मंदिर से चोरी करने वाले चोर व चोरी के जेवर खरीदने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा

  • एक महीना पहले कई मंदिर में हुई थी चोरी

पटना। फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस ने प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर व सूर्य मंदिर से सामान चोरी करने और बेचने वाले गिरोह के 2 सदस्यों गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी करने वाले चोर राजू कुमार के साथ ही पाटलिपुत्र इलाके से उसे महिला को भी गिरफ्तार कर लिया जो चोरी के समान खरीदी थी। पुलिस उनसे गहराई से पूछताछ कर रही है। बताते चले की 2 जनवरी को फुलवारीशरीफ के शिव मंदिर और सूर्य मंदिर से चोरों के गिरोह ने गहने व दान पेटी से रुपए की चोरी कर ली थी। वही इस घटना के बाद बिहार नेशनल क्रिकेट क्लब के सदस्यों के द्वारा फुलवारीशरीफ थाने में इसकी सूचना दी गई थी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस जगह पर इस चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था, उसके ठीक बगल में DSP कार्यालय है। डीएसपी कार्यालय में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहती है। इसके बावजूद भी चोरों के गिरोह ने रात्रि के वक्त इस तरह के घटना को अंजाम दिया था। चोरी की इस घटना के बाद पुलिस महकमा में इसे लेकर काफी चर्चाएं हुई थी। पुलिस ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया था। घटना के बाद पुलिस इस मामले को उजागर करने के लिए आसपास के कैमरा को खंगाना शुरू किया। इसी क्रम में पुलिस को यह सूचना मिली कि CCTV में नजर आ रहा युवक हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के एक मंदिर से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। एडिशनल SP विक्रम सेहाग ने बताया कि फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने चोर को रिमांड में लेकर पूछताछ किया तो पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई की पाटलिपुत्र स्टेशन के नजदीक चोरी के बाद चोर ने एक महिला को सोने के जेवरात बेच दिए थे। पुलिस ने चोर राजू कुमार व महिला ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

About Post Author

You may have missed