गोपालगंज में बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा, चोरी की 6 बाइक बरामद

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर बाजार से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोर के पास से पुलिस ने कुल 6 चोरी के बाइक बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर बाजार में चोरी की बाइक की डिलीवरी होने वाली है। प्राप्त सूचना के बाद भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अपर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ बाजार पहुंचे और वाहनों की तलाशी तेज कर दी। इसी बीच शातिर बदमाश अपनी बाइक लेकर बाजार पहुंचा और पुलिस को देख वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और बाइक के कागजात की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने उससे बाइक के पेपर की मांग की तो उसने कोई कागजात नहीं दिखाया, जिसके बाद गहनता से जांच करने पर बाइक चोरी की निकली। फिर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया, पूछताछ के दौरान उसके स्वीकृत बयान के आधार पर जब उसके घर पर छापेमारी की गई तो वहां से पांच और चोरी की बाइक बरामद की गई। वहीं इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि बीते कुछ माह से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। जिसको लेकर पुलिस एक्शन मोड पर काम कर रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिलने के बाद जाल बिछाकर बाइक की डिलीवरी करने आए शातिर चोर को पकड़ लिया गया। वही एसडीपीओ ने कहा की सूचना प्राप्त हुई कि भोरे थाना इलाके में चोरी की बाइक की डिलीवरी होने वाली है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा जाल बिछाया गया, जिसमें शातिर को गिरफ्तार किया गया है। चोर की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के रकवा गांव निवासी पप्पू मियां का बेटा गब्बू मियां उर्फ आशिक अंसारी है। पुलिस ने इसके पास से 6 चोरी की बाइक को बरामद किया है। इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 

About Post Author