पटना से गायब डॉक्टर संजय के लिए पुलिस ने की इनाम की घोषणा, जानकारी देने वाले को मिलेंगे दो लाख रूपये

पटना। राजधानी पटना से एनएमसीएच में पदस्थापित डॉक्टर संजय के रहस्यमय ढ़ंग से गायब होने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इस बावत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की पुलिस ने मिसिंग लोकेशन के आधार पर गंगा ब्रिज पर गाड़ी को बरामद किया है। इस मामले को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा की अभी भी अनुसंधान जारी है। जबतक किसी ठोस नतीजे पर पहुँच नहीं जाते। इस मामले में फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस हर संभव एंगल पर अपनी जांच की दिशा में कार्य कर रही है। घर से लेकर गांधी सेतु तक 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो की जांच हुई है। जिसमे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं पाया गया। अपराध की घटना घटित नहीं हुई है। एसएसपी ने कहा की इस मामले में जितने सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसे नई दिल्ली भेजा गया है। जिससे वीडियो को इनहैंस किया जा सके। गंगा ब्रिज से डॉक्टर के मिले गाड़ी की भी फॉरेंसिक जांच हुई है। इस मामले में इओयू की टीम बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की लापता डॉकटर के सरकारी बैंक खाते को भी पुलिस ने खंगाला है। जिसमे 5 लाख का ट्रांजेक्शन एक घर के रेनोवेशन को किया गया है।

वही पुलिस अबतक लापता डॉक्टर के परिवार के 52 लोगो से पूछताछ कर चुकी है। जिसमे 2 महीने से लापता डॉक्टर के परेशान लग रहे होने की बात कही गई है। हालाँकि इस की परेशानी वजह क्या है अभी साफ़ नहीं हुआ। वहीँ इस मामले में लगभग 500 नंबर को पुलिस ने आइडेंटिफाई किया है। बिहार, झारखंड, बंगाल सहित अन्य राज्यों की पुलिस से भीं संपर्क किया जा रहा है। वही पटना एसएसपी ने एलान किया है की जो भी लापता डॉक्टर संजय को ढूंढेंगे उन्हें दो लाख का इनाम मिलेगा। बताते चले की बीते बारह दिनों से लापता डॉकटर संजय की तलाश अबतक जारी है।

About Post Author

You may have missed