21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बदरीनाथ और केदारनाथ में करेंगे पूजा-अर्चना

नई दिल्ली। पीएम मोदी दीपावली से पहले 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की भी यात्रा कर सकते हैं। यही कारण है कि अब बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में तैयारियां शुरू की जा चुकी है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है और कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिनों तक रुक सकते हैं। हालांकि अधिकारिक जानकारी बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करते रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही साथ आईटीबीपी के जवानों के साथ भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा से उन गांवों को ज्यादा फायदा हो सकता है जो चीन और नेपाल के बॉर्डर पर हैं। यहां पर्यटन के बढ़ने की संभावना होगी। इसके साथ ही माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद से केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट भी बन सकते हैं। पीएम मोदी का केदारनाथ धाम से कुछ खास ही लगाव रहता है। केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्विकास कार्यक्रम की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनिटरिंग करते हैं। बाबा केदार के प्रति उनकी धार्मिक आस्था भी काफी महत्वपूर्ण है। वही बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री पहले केदारनाथ में पूजा करेंगे और वहां जारी कार्यों की समीक्षा करेंगे।

About Post Author