जमुई में नई पहल:-पूर्व विधायक सुमित सिंह के द्वारा जन समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान की शुरुआत

जमुई।निरंतर जनसंवाद से ही जनसमस्याओं का वास्तविक समाधान की दिशा में बढ़ा जा सकता है। मैं इस बारे में सचेत रूप से प्रयास करता हूं, एक ईश्वर के अलावा कोई सर्वज्ञ नहीं होता, लेकिन लैटिन में एक कहावत है के अनुसार जनता की आवाज़ ईश्वर की आवाज़ होती है। इस नाते भगवान के बाद सच में कोई सर्वज्ञ है तो वह जनता ही है। इसलिए मेरी भरपूर कोशिश होती है कि जितना संभव उतने लोगों से मुलाकात कर उनसे वास्तविक जनसमस्याओं की जानकारी एवं उनके वास्तविक समाधान हासिल कर भरसक निदान निकालने की कोशिश करना।उक्त बातें अंगक्षेत्र लोकप्रिय जद यू नेता एवं पूर्व विधायकसुमित कुमार सिंह ने सोनो प्रखंड अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के बोझायत ग्राम में आमजनों के साथ जनसमस्याओं से रूबरू होने के दौरान कही।जहां तक संभव हुआ श्री सिंह ने उनका निदान ऑन द स्पॉट निकालने की कोशिश की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
जमुई के जनता के लिए एक नई पहल की शुरुआत थी।चारों तरफ आम जनों से गिरे पूर्व विधायक एक एक कर लोगों की समस्याओं को सुनते जा रहे थे तथा साथ ही आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते जा रहे थे।इस क्रम में प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तर तक कई लोगों के उलझे हुए कार्यों को तार्किक परिणति तक पहुंचाने के लिए पूर्व विधायक ने पदाधिकारियों को फोन कर उचित निर्देश दिए। यहां एक तरह से बिहार सरकार की योजना जन शिकायत निवारण की झलक ही दिख रही थी। बस इसमें आम जनता को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा था।

About Post Author

You may have missed