कल्किधाम से निकलेगा श्री राम मंदिर बनाने का रास्ता,कल्कि महोत्सव के दौरान दिखाई गई उम्मीद की किरण

गाजियाबाद।अयोध्या में श्री राम मंदिर बनाने के लिए अब संभल गढ़ के कल्कि धाम से रास्ता निकलेगा।ऐसी उम्मीद कल्कि पीठ संभल गढ़ में आयोजित कल्कि महोत्सव के दौरान निकल के सामने आई।अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल गढ़ में आचार्य प्रमोद कृष्णम, जिन्हें कल्कि पीठाधीश्वर माना जाता है, के द्वारा कल्कि महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर के कई संत,राजनीतिज्ञ एवं अकलियत समुदाय से जुड़े वरिष्ठ लोगों ने सहभागिता दी।उक्त कल्कि महोत्सव में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पहचान स्थापित कलाकारों ने अपनी कला का प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ रामविलास वेदांती के आवाहन पर आचार्य ने मुस्लिमों एवं कांग्रेसियों से वार्ता करने पर सहमति जता दी है। इस दौरान भी वे भाजपा पर हमला करने से नहीं चूके।उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाजपा और विश्व हिंदू परिषद पर विश्वास नहीं करते।क्योंकि वह लोग धोखा देते रहे हैं।कल्कि महोत्सव में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भाजपा भी नहीं चाहती कि अयोध्या में राम मंदिर बने। क्योंकि अगर राम मंदिर बन गया तो इनके पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं रह जाएगा।उन्होंने कहा कि इस समय लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं और पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं तो भाजपाइयों को फिर से राम मंदिर याद आ गई। अब हर भाजपाई के मुंह पर राम मंदिर का नाम है।अगर मंदिर बनाना होता तो वह पिछले चार साल से भी राम मंदिर के बारे में सोच सकते थे। लेकिन अब जनता सारी सच्चाई समझ चुकी है।उन्होंने कहा कि मुस्लिमों और कांग्रेस नेताओं से वे बात करने के लिए लिए तैयार हैं। लेकिन मुस्लिम समुदाय भाजपा और विश्व हिन्दु परिषद पर विश्वास नहीं करता है।

About Post Author

You may have missed