पटना में ठंड के दस्तक के साथ ही गर्म कपड़ों में दिखने लगे लोग, सुबह-शाम आसमान में छाया कोहरा

पटना। राजधानी पटना में मौसम के तापमान में गिरावट होने के बाद पिछले 2 दिनों से पटना में काफी ज्यादा ठंड बढ़ चुकी है। शाम 6:00 बजे से ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगता है। वही ठंड को देखते हुए लोग अब राजधानी बाजारों में जहां गर्म कपड़े पहन कर चलने पर मजबूर हो गए हैं। वहीं वाहन चालक भी ठंड को देखते हुए पूरी तरह से गर्म कपड़े को पहनकर वाहन चलाते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पटना में दिन में धूप खिली रहती है तो वही संध्या होते ही आसमान से फुहारा भरी कोहरा दिखाई देने लगता है। जिसके बाद अब शाम होते ही ठंड के कारण लोग अब गर्म कपड़े को भी अब धारण करने लगे हैं जबकि मौसम में परिवर्तन होने के कारण लोगों के सेहत पर भी इसका असर पड़ने लगा है। वही ठंड का असर एक ओर जहां स्टेशन पर देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसका असर एनएच हाईवे पर भी काफी ज्यादा असर दिख रहा है।

बताया जा रहा हैं की एनएच हाईवे पर जहां रात के 10:00 बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन होता था वहीं अब 8:00 रात्रि तक ही यात्री वाहन सड़कों पर चलना बंद हो जाता है। जिस कारण आवागमन करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सबब बन रहा है सड़कों पर सिर्फ रात में चलने वाले ट्रक के अलग है बड़े-बड़े वाहन ही नजर आ रहे हैं। वही इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि ठंड ने दस्तक दे दी है ऐसे में लोगों को परहेज से रहना चाहिए। घरों से निकलने से पूर्व गर्म कपड़ा के अलावे शरीर को पूरी तरीके से ढक लें ताकि ठंड का असर ना पड़े। सिविल सर्जन ने बताया कि अभी ठंड के कारण अस्पताल में सबसे ज्यादा सर्दी खांसी के अलावे सर दर्द के अलावे छोटी-छोटी बीमारियों वाले मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है।

About Post Author

You may have missed