बेगूसराय में 12 लोगों को शिकार बनाने वाले पागल कुत्ते को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें के मंझौल में सोमवार की सुबह में अचानक पागल कुत्ते के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पागल कुत्ते को ढूंढ कर पीट-पीटकर मार डाला। कुत्ते का इलाके में आतंक बढ़ गया था। इससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। जख्मियों में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों में पुरुष एवं महिलाएं दोनों शामिल हैं। मंझौल शताब्दी मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे और खेत खलिहान, सड़क, कावर झील जाते मछुआरों पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया था। एबीवीपी नेता कन्हैया कुमार ने जख्मियों की चिकित्सा के लिए रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद तथा चेरियाबरियारपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ जगत नंदन से संपर्क किया। उनकी पहल पर जख्मियों के प्राथमिक उपचार के लिए चेरियाबरियारपुर पीएचसी से एंबुलेंस से भेजी गयी। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. अनिल प्रसाद ने बताया कि रेफरल अस्पताल में डॉग बाइट के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। चेरियाबरियारपुर पीएचसी द्वारा जख्मियों को दो एंबुलेंस पर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया। जख्मियों में मंझौल निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर रामसागर राय, मंझौल पंचायत 01 निवासी सुरेश प्रसाद सिंह, अनीता देवी, छह्वू यादव, मंझौल पंचायत 02 निवासी अनिल सिंह, लालो तांती, देबू सहनी, श्याम सुंदरी देवी, विक्रम कुमार, अनरसा देवी, कमला देवी, संगत टोला निवासी अखिलेश्वर सहनी सहित दर्जनभर से अधिक अन्य लोग शामिल है।
एक दर्जन लोगों को कुत्ते ने काटा था
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिर्फ एक कुत्ते के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दौड़-दौड़ कर लोगों को काटा गया है। लोगों के द्वारा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसके अलावा कुछ मवेशियों को भी पागल कुत्ते ने काट लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आक्रोशित लोगों ने पागल कुत्ते को पकड़कर पीट-पीटकर मार दिया। सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर रामसागर राय ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वे जयमंगला हाई स्कूल के पास शताब्दी मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे कि अचानक कुत्ते ने उनपर हमला कर काट लिया। अखिलेश्वर सहनी ने बताया कि वह मछली मारने कावर झील जा रहे थे कि अचानक कुत्ते ने उन पर हमला कर कई स्थानों पर काट लिया। कुत्ते के मरने की खबर सुनकर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

About Post Author