लखीसराय से भाग कर पटना आई युवती के लिए बदमाशों ने दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने निगरानी में रखा सुरक्षित

  • प्रेमी के साथ दिल्ली भागने वाली थी युवती, पटना जंक्शन पर नही पंहुचा प्रेमी
  • चार पांच लोग बहला फुसलाकर कर रैन बसेरा में ले जा रहें थे, तभी एक रेस्टोरेंट संचालक पुलिस को दी खबर

पटना। प्रेमी के साथ दिल्ली में जीवन संवारने की ख्वाहिश लेकर ससुराल से भागी युवती थाने पहुंच गई। उसे पटना के पत्रकार नगर थाने में रात बितानी पड़ी। वजह, उसने कोई अपराध नहीं किया, बल्कि वह खुद वारदात का शिकार होने से बच गई थी। गनीमत रही कि रेस्तरां संचालक ने गुंडों से घिरी 20 वर्षीय युवती को बचाने के लिए समय पर पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे बचा लिया। हालांकि, सभी बदमाश पुलिस की गाड़ी देखकर फरार हो गए। पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि युवती सही-सलामत है। उसके स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है। तब तक उसे पुलिस की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस के मुताबिक, लखीसराय में युवती का ससुराल है। कुछ दिनों से वह एक लड़के के लगातार संपर्क में थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और युवती ने उसके साथ भाग कर दिल्ली में घर बसाने का निर्णय ले लिया। वह ट्रेन से मंगलवार की शाम पटना जंक्शन पहुंची। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब लड़का नहीं आया तो उसे खोजते हुए मलाही पकड़ी चौक आ गई। वहां उसे कुछ लोग मिले, जिन्होंने उसे बदहवास हालत में देखा। वे उसकी मदद करने के बहाने रैन बसेरा में लेकर जाने लगे।
युवती के लिए आपस में भिड़े दो गुट
बताया जाता है कि जब चार पांच लोग उसे बहला फुसलाकर कर रैन बसेरा में लेकर जा रहे थे, तभी मुसहरी में रहने वाले कुछ युवक आ गए। वे युवती को अपने साथ लेकर जाने की जिद करने लगे। इस पर युवती को शक हुआ और वह भाग कर एक रेस्टोरेंट में चली गई। उसने रेस्टोरेंट संचालक से कुछ घर वापस जाने के लिए कुछ रुपये मांगे और बताया कि उसे बदमाश परेशान कर रहे हैं। इस बीच बदमाश भी वहां आ गए और युवती को खींचने लगे। तभी रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को खबर दी।

About Post Author