जदयू के अंदर बड़ी कार्रवाई,बाईस पदाधिकारियों को पद से हटाया गया,4 उपाध्यक्ष 6 महासचिव तथा 12 सचिव किए गए पदमुक्त

पटना। प्रदेश में सांगठनिक मजबूती के तहत जद यू के अंदर बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।पार्टी गतिविधियों में शिथिलता बरतने वाले बाईस पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी गई है।यह कार्रवाई पार्टी के युवा प्रकोष्ठ में किया गया है।बिहार प्रदेश जनता दल (यू) के सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये युवा जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष सह् विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि युवा जद (यू0) को सुदृढ़ एवं मजबूत करने हेतु चार प्रदेश उपाध्यक्ष, छः प्रदेश महासचिव एवं बारह प्रदेश सचिव सहित कुल 22 प्रदेश पदाधिकारियों को संगठन के कार्य में शिथिलता बरतने के कारण उन्हें पदमुक्त किया जाता है।जिनमे
प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता सिन्हा, कुमारी स्मिता,अरूण सहनी एवं जीतेन्द्र साई हैं।प्रदेश महासचिव मो.अरशद सिद्दीकी, ऋतु राज,संतोष मेहता, रंजीत कुमार, मो.शहजाद खां एवं दानिश खां को भी पदमुक्त कर दिया गया है।साथ ही प्रदेश सचिव अविनाश कुमार, सुमन सिन्हा,आशुतोष रावत,मुकेश गोस्वामी,अशोक यादव, नीतीश कुमार,मंतोष सिंह, मो.अमिर खान, मो.शोएब अशरफ, मयूर कुमार पटेल, नीतीश कुमार एवं परवेज आलम को भी उनके पद से हटा दिया गया है।
साथ ही अभय कुशवाहा ने बतलाया कि प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय को पटना प्रमण्डल का प्रभारी तथा कुछ नये युवा साथी को प्रदेश पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया है।

About Post Author

You may have missed