पीयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर अलर्ट मोड़ पर पटना पुलिस, हिंसक वारदातों पर लगाम लगाने को कई हॉस्टलों में होगी छापेमारी

पटना। 19 नवंबर को पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव होना है। अध्यक्ष समेत सभी 32 पदों के लिए यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 10 कॉलेज में कुल 51 वोटिंग सेंटर बनाए जाएंगे। चुनाव में किसी प्रकार की कोई हिंसक वारदात न हो, इसे लेकर पटना पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शांति पूर्ण छात्र संघ का चुनाव हो, इस पर पुलिस पूरी तरह से फोकस कर रही है। वही चुनाव से ठीक पहले और वोटिंग के समय किसी प्रकार की हिंसक घटना न हो, इसके लिए खुद एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ध्यान दे रहे हैं। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एसएसपी से बातचीत की गई।
अलर्ट मोड पर रहेंगे पटना के चार थानें, सभी हॉस्टलों में होगी चेकिंग
पटना यूनिवर्सिटी में कुल 20 हॉस्टल है। इनमें 3 हॉस्टल लड़कियों के हैं। जबकि, 1 हॉस्टल आर्ट कॉलेज का भी शामिल है। एसएसपी के अनुसार, पुलिस टीम लगातार एक-एक कर सभी हॉस्टलों में चेकिंग करेगी। बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसमें सबसे पहला फोकस अनवांटेड लोगों पर होगी। जो पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट नहीं हैं, उनकी पहचान की जाएगी। गैर कानूनी तरीके से हॉस्टल में रह रहे लोगों को वहां से बाहर किया जाएगा। पुलिस का दूसरा फोकस लड़कों के हॉस्टल में हथियार और बम को लेकर होगा। क्योंकि, हॉस्टल में हथियारों को छीपाकर रखा जाता है। एसएसपी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना के 4 थानों अलर्ट मोड में रखा गया है। इसमें कदमकुआं, सुल्तानगंज, पीरबहोर और बहादुरपुर थाना शामिल है। चारों थाना को चुनाव वाले दिन एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स दी जाएगी। हर थाना अपने इलाके के कॉलेज और हॉस्टल में प्रॉपर चेकिंग करेगी।

About Post Author

You may have missed