BIG BREAKING : पटना पुलिस के हत्थे चढ़े आठ कुख्यात अपराधी; कई कांडो का होगा खुलासा, ऑपरेशन जारी

पटना। राजधानी पटना में बढ़ते अपराध की घटनाओं के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। कल पटना पुलिस के स्पेशल टीम के हत्थे आठ कुख्यात अपराधियों के चढ़ने की खबर है, हालांकि अभी तक इनको अपराधियों के गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।मगर मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में गत दिनों से बड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आठ कुख्यात अपराधियों को पटना पुलिस की एसआईटी ने कल रात कड़ी मशक्कत के बाद उठा लिया है। गिरफ्त में आये अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। दीघा थाना क्षेत्र के राजीव नगर में पिछले दिनों आवास बोर्ड की भूमि कब्जा करने के लिए हुई गोलीबारी में दो व्यक्ति घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधियों में गौतम तथा बंगाली नाम के दो अपराधी इस फायरिंग की घटना में शामिल थे। वही, राजीव नगर में आवास बोर्ड की भूमि पर कब्जा के लिए भू माफियाओं के बीच अदावत चलती रहती है। चर्चाओं के मुताबिक पिछले दिनों सत्यनारायण सिंह तथा उनके भतीजे नीरज सिंह के गुट के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग की घटना घटी थी। पटना पुलिस की कई टीमें उस समय से अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी। वही गत रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर लगभग आठ अपराधियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।उनकी शिनाख्ती तथा आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों में गौतम तथा बंगाली समेत आठ अन्य कुख्यात हैं। राजीव नगर में भू माफियाओं के वर्चस्व की लड़ाई पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस इस बार फुल एक्शन के मोड में है।इसी वजह से भूमि कब्जा करने वाले कई पेशेवर गिरोह पुलिस के टारगेट में है। इसके तहत छापामारी जारी है। प्राप्त सूचना के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में तीन अपराधी नौबतपुर के बताए जा रहे हैं। आशंका जतायी जा रही है कि देवघर में कुख्यात अमित सिंह हत्याकांड से भी इनके तार जुड़े हो सकते हैं।बताया जाता है कि इन कुख्यात अपराधियों से पूछताछ के बाद राजधानी पटना के कई कांगो का उद्भभेदन हो जाएगा।

About Post Author