पटना पुलिस पर रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप : 5 हजार लेकर 3 युवकों व कार को छोड़ा, ऑडियो-वीडियो वायरल

पटना। राजधानी पटना में बिहार पुलिस पर रिश्वत लेकर छोड़ने का फिर से आरोप लगा है। बता दे की पटना पुलिस के कर्मी का रिश्वत वाला ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ है। वही यह पूरा मामला पटना के नेउरा ओपी की पुलिस की है। मिली जानकरी के अनुसार, शराब के नशे में पकड़े गए युवकों को छोड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने सौदा किया था। लेकिन युवकों ने सेटिंग का वीडियो और ऑडियो बना लिया।
पांच हजार लेकर छोड़ा गया
बता दे की नेउरा ओपी के पुलिसकर्मी का घूस मांगने का ऑडियो सामने आया है। वही इस वायरल ऑडियो व वीडियो में शराब के नशे में पकड़े गए युवकों को छोड़ने के लिए रिश्वत के लेन-देन की बात की जा रही है। वही आरोप है कि बिहटा-शिवाला सड़क पर नेउरा गंज के समीप बुधवार की रात शराब के नशे में मारपीट कर रहे 4 युवकों को नेउरा ओपी के पुलिस कर्मियों ने पकड़ा था। बताया जाता है कि 5 हजार रुपए रिश्वत लेकर 3 युवकों और कार को छोड़ दिया गया। वायरल ऑडियो में एक शख्स पुलिस वाले से बोल रहा है,”सर 5 हजार पर बात हुई थी। सर पैसे अरेंज करने में इतना समय लगा। हमलोगो के पास कैस नहीं था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वही पुलिसकर्मी के घूसखोरी का ऑडियो-वीडियो सामने आने की खबर थानाध्यक्ष को भी है। नेउरा ओपी प्रभारी प्रभा कुमारी ने कहा कि वायरल हुए ऑडियो-वीडियो की जांच की जा रही है। आरोप यदि सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। कोई भी पुलिसकर्मी यदि गलत करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा।

About Post Author

You may have missed