PATNA : मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में भर्ती होंगे कोरोना मरीज, चिकित्सकीय सेवा के लिए 57 वार्ड ब्वॉय बहाल

पटना। पटना में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाए जा रहे हैं ताकि कोरोना मरीजों के इलाज में दिक्कतें नहीं आए। अब नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से बाहर नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा। सेंटर आफ एक्सीलेंस परिसर स्थित इस भवन में 106 बेड की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी सोमवार को अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देशानुसार नवनिर्मित भवन में कोरोना मरीजों को रखा जाएगा। यहां के प्रत्येक बेड पर आक्सीजन, वेंटिलेटर व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अधीक्षक ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड स्थित कोरोना वार्ड छोटा पड़ने लगा था। यहां वर्तमान में 21 मरीज भर्ती हैं। इस वार्ड से एक-दो दिनों में सभी मरीजों को कोरोना के नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अधीक्षक ने बताया कि मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की चिकित्सकीय सेवा के लिए 57 वार्ड ब्वॉय को प्रधान सचिव की रजामंदी से बहाल किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के डॉक्टर इस कोरोना अस्पताल में अपनी सेवा देंगे। इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। नर्सों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। अधीक्षक ने बताया की कोरोना अस्पताल के इंचार्ज मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमाशंकर प्रसाद ही होंगे। अस्पताल में कार्यरत चार उपाधीक्षक समेत अधीक्षक पूरी व्यवस्था को क्रियान्वित करने में सहयोग करेंगे।

About Post Author

You may have missed