शराबबंदी के बावजूद शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों एवं शराब कारोबारियों में झड़प,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मनेर। बुधवार की देर शाम सादिकपुर पंचायत के मोलानीपुर गांव स्थित बांध के पास बिक रहे शराब के खिलाफ सैकड़ो ग्रामीण आक्रोशित हो सड़क पर उतर गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने छापेमारी कर सैकड़ो लीटर देशी शराब को जप्त किया। जबकि शराब बिक्रेता मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि मोलानीपुर गांव के बांध के पास हर रोज शराब की बिक्री और शराबियो को लेकर ग्रामीण परेशान थे। बुधवार की देर शाम शराब बिक्रेताओं और शराबियो की हरकतों से परेशान हुए ग्रामीण उसका विरोध किया। जिसके बाद शराब कारोबारी ग्रामीणों से भिड़ गए। जिसके बाद शराब कारोबारी और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान सैकड़ो लीटर शराब को ग्रामीणों ने नष्ट कर गेलेन के साथ विरोध जताते हए एनएच 30 पर उतर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले को शांत कराते हुए छापेमारी कर दो गेलेन से ज्यादा देशी शराब को बरामद किया। जबकि पुलिस को देखकर कारोबारी भाग निकले। ग्रामीणों के निशानदेही पर पुलिस शराब कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नामजद शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। और कई लीटर शराब को जमीन में बने तहखाने से बरामद किया गया है।

About Post Author