पालीगंज पहुंचे पटना डीडीसी ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण, ईवीएम को कराया सील

पालीगंज। पटना डीडीसी ने शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के खिरीमोड़ थाना के समीप स्थित आईटीआई भवन पहुंचकर पंचायती चुनाव को लेकर बनाये गए वेयर हाउस का निरीक्षण किया। जहां पिछले कई दिनों से ईवीएम की जांच की जा रही थी। वहीं जांच कार्य पूरी होने की सूचना पाकर ईवीएम को सील कराने पटना डीडीसी रिची पांडेय पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के साथ वेयर हाउस पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने ईवीएम को सील करवाया तथा पूरी तैयारी का निरीक्षण किया। पंचायती चुनाव को लेकर किये गए तैयारी को देख डीडीसी व बीडीओ ने संतुष्ट हुए।


वहीं बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पालीगंज, दुलहिन बाजार व बिक्रम तीनों प्रखंड में होनेवाली पंचायती चुनाव के दौरान यही से मॉनिटरिंग किया जाएगा। साथ ही यहीं पर बनाये गए स्ट्रांग रूम में पालीगंज प्रखंड में पंचायती चुनाव होने के बाद मतगणना किया जाएगा। मौके पर धीरेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed