फतुहा में गंगा और पुनपुन थमने को नाम नहीं ले रही, वार्ड 22 में कई घरों में घुसा पानी

फतुहा। पटना के फतुहा में गंगा और पुनपुन नदी अब भी थमने को नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी गंगा के जलस्तर में भारी वृद्धि देखी गयी। गंगा के जलस्तर का हाल यह है कि कल तक वार्ड 10 के सड़क बाढ़ से अछूता थे, शनिवार को उसके उपर से भी बाढ़ का पानी बहने लगा। वार्ड 22 में तो गंगा कई घरों के अंदर भी प्रवेश कर गई है। दूसरी तरफ पुनपुन खतरे के निशान से काफी उपर बह रही है। पुनपुन का हालात यह है कि नगर परिषद के वार्ड 7 के पास बनी पुरानी तटबंध टूट गयी और तेजी से पानी गोविंदपुर, सैदपुर व गोरैया स्थान में फैलने लगी। वार्ड सात के पास पुनपुन नदी ने खाड़ भी बना दिया है। यदि यह खाड़ चौड़ी होती गयी तो कुछ घंटों में ही बाजार समिति व प्रखंड परिसर के निचले इलाके में पानी भर जाने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्र में पुनपुन व बरसाती नदी का कहर अब भी जारी है। हालांकि प्रखंड के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में पानी कुछ कम होने की सूचना मिली है लेकिन बाढ़ से ग्रामीणों को राहत नहीं मिली है। शनिवार को भी प्रशासन की राहत नदारद रही। बाढ़ पीडितों को सिर्फ आश्वासन से ही फिलवक्त काम चलाना पड़ रहा है। पुनपुन नदी के तराई क्षेत्र में बसने वाले गांव के सरकारी स्कूलों में पानी ही पानी है। इस स्थिति में रविवार को झंडोत्तोलन का भी काम होना है।

About Post Author

You may have missed