PATNA : पटना का इनामी मोस्ट वांटेड डॉन रवि गोप नागपुर से गिरफ्तार,छापेमारी कर एसटीएफ ने दबोचा, कई बड़े मामलों में थी तलाश..

पटना। कल बिहार में दूसरी बार उप मुख्यमंत्री के पद पर तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण लिया और आज लगभग डेढ़ दशक से फरार पटना का कुख्यात इनामी डॉन रवि को महाराष्ट्र के नागपुर में एसटीएफ के द्वारा दबोच लिया गया। रवि गुप्त पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहने वाला है बिहार लंबे समय से राजधानी पटना में व्यवसायियों के लिए आतंक का पर्याय बने रवि गोप की गिरफ्तारी पटना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।पटना के कई एसपी एसएसपी रवि ग्रुप की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करते रह गए लेकिन सफलता अब जाकर मिली। रवि गोप पर गैंगवार के तहत पटना के कई अपराधियों को भी मौत की नींद सुलाने का आरोप है।लोहानीपुर के अशोक गुप्ता,मखनिया कुआं के अतुल पांडेय, कुख्यात डॉन पंकज शर्मा कि हत्या के पीछे रवि गोप का नाम उछला था।इतना ही नहीं 2019 में पटना सिटी के कुख्यात डॉन अजय वर्मा पर भी रवि गोप के गुर्गों ने गोलीबारी की थी।   बिहार की राजधानी पटना में 50 हजार का इनामी कुख्यात रवि गोप को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि रवि गोप महाराष्ट्र के नागपुर में छुप कर रह रहा था। एसटीएफ काफी समय से उसकी तलाश में थी। वहीं पटना के इस कुख्यात पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी है। बताया जा रहा हैं की रवि गोप पर कदमकुआं, पीरबहोर, फुलवारी समेत अन्य कई थानों में हत्या, लूट, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं। 2008 से ही रवि गोप फरार चल रहा था। पिछले कई महीनों से बिहार एसटीएफ की एक टीम इसके बारे में इन्फॉर्मेशन जुटाने में लगी थी। जब इसके नागपुर के ठिकाने का पता चला तो पटना से एसटीएफ की टीम वहां गई। छापेमारी की और फिर कुख्यात रवि गोप को धर दबोचा। एसटीएफ की टीम इसे महाराष्ट्र से पटना ले आई है।

About Post Author

You may have missed