भोजपुर में रिफाइंड तेल के झगड़े में छोटे ने बड़े भाई की रॉड से मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेसर टोला गांव में गुरुवार की सुबह महज रिफाइंड तेल के झगड़े में छोटे ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्‍या कर दी। मृतक 35 वर्षीय कैशियर मियां उर्फ बदरे आलम कुंडेसर टोला निवासी मुख्तार मियां उर्फ मेवा मियां के पुत्र थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,आरा भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है। वारदात के बाद आरोपित छोटा भाई फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार, परिवार में तीन दिन पूर्व रिफाइंड तेल को लेकर बहन से गाली गलौज व झगड़ा हुआ था। इसको लेकर छोटा भाई सदरू मियां बड़े भाई से उलझ गया था। इसी झगड़े को लेकर सदरू मियां ने गुरुवार की सुबह सोए हालत में ही खंती से बड़े भाई के‍ सिर पर जोरदार हमला कर दिया।

वही हद तो यह कि इसके बाद जख्मी हालत में खुद बड़ भाई को लेकर शाहपुर रेफरल अस्पताल ले गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही कैशियर मियां ने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया। बड़े भाई की मौत के बाद सदरू उसका शव लेकर पहुंचा और घर के पास रखकर फरार हो गया। शव को देखते ही कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा कुंडेश्वर गांव पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान लोहे का रॉड बरामद किया गया है।

About Post Author

You may have missed