खाजेकलां थाना के जल्ला गली में युवक को गोलियों से भूना

पटना सिटी (आनंद केसरी)। खाजेकलां थाना एरिया का कोल्डस्टोरेज के पीछे जल्ला गली में शिव मंदिर के सामने अचानक गोलियों की आवाज गुंजने लगी। लोग अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली। घटना शनिवार शाम 7 से 7.30 के बीच की है। सूचना पाते ही मौके पर खाजेकलां थाना की पुलिस पहुंची। एसएचओ सत्येन्द्र कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिस वाले भी वहां पहुंच बिखरे खोखा और कारतूस देख दंग रह गए। युवक की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस आनन-फानन में सहिव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी भी पहुंचे। पुलिस के अनुसार मार गया युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 25 साल आंकी गई है। वह नीला फूल शर्ट पहन रखा है। गोली उसे पीछे सिर को निशाना बना मारा गया है। घटनास्थल पर ही वह पेट के बल गिर दम तोड़ दिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक दर्जन से याचिका खोखा और और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस इस बारे में कुछ भी विस्तार से बोलने में परहेज कर रही हैं। घटनास्थल सुदर्शन पथ और लोदीकटरा को जोड़ने वाली लिंक रोड में हुई। गली में अंधेरा भी था। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या गंगवार में कई गई है। वह इस मुहल्ले के रहने वाला नहीं है।


18 thoughts on “खाजेकलां थाना के जल्ला गली में युवक को गोलियों से भूना”
Comments are closed.