नौबतपुर में सरे शाम युवक को भून डाला

3 बाइक सवार 6 अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

नौबतपुर (पटना )। राजधानी के नौबतपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा हैं । राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाख पुलिस प्रशासन को फटकार लगा लें पुलिस पर अब अपराधी भारी पड़ने लगे हैं । अजी पटना को छोड़िये अदद नौबतपुर भी नही संभाल पा रही पुलिस । इसी साल मई माह से अबतक आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्त्या बेखौफ अपराधियों में कर दिया और पुलिस हर बार अपराधियो को गिरफ्तार करने की बात कहती रहती है जबतक दूसरी हत्त्या की घटना घट जा रही है । शनिवार की सरे शाम नौबतपुर के फरीदपूरा गांव के नहर पर टहल रहे 27 साल के युवक बिट्टू बेलदार को गोलियों से छलनी कर हत्त्या कर दिया गया। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों के मुताबिक दशई नोनिया के बेटे बिट्टू बेलदार उर्फ़ बिट्टू नोनिया को 3 बाइक सवार छह अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। बिट्टू के शरीर मे चार गोलियाँ लगी और उसने मौके पर दम तोड़ दिया। अपराधियों की गोली बिट्टू के पेट और पीठ समेत अन्य हिस्सों में लगी है। हत्या की खबर सुनकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और चीत्कार करने लगे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश उठाने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि बिट्टू को उसके पड़ोसी टेडी नोनिया से जमींन विवाद चला आ रहा था। मृतक के परिजनों ने टेडी नोनिया पर ही हत्त्या कराने का आरोप लगाया है। टेडी नोनिया पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जााते हैं। शनिवार की देर शाम फरीदपुरा गांव स्थित नहर पर बिट्टू नामक युवक टहल रहा था की तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 सशक्त अपराधी आएं और बिट्टू अंधाधुन गोलीबारी कर दिया। बिट्टू के शरीर में चार गोलियां लगीं हैं। मिली सूचना के अनुसार बिट्टू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मोटरसाइकिल सवार अपराधी भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी हैं । मृतक के बारे में बताया जाता है वह भी बदमाशों के संगत में रहता था। पूर्व में कमल नोनिया के हत्त्या में मृतक बिट्टू नोनिया का नाम सामने आया था। इन्स्पेक्टर केशव प्रसाद मजूमदार ने बताया कि मृतक बिट्टू नोनिया की हत्त्या आपसी विवाद में किया गया है का टेडी नोनिया से जमींन का विवाद चल रहा था । मृतक के परिजन भी हत्त्या कराने का आरोप टेडी नोनिया पर लगा रहे हैं। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हैं।

About Post Author

You may have missed