December 12, 2024

प्रताड़ित महिला व पुरुषों के लिए और मजबूती से काम करेगी महिला विकास मंच

पटना। महिला विकास मंच की मुख्य संरक्षक वीणा मानवी ने पटना के गार्डन कोर्ट क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंच का दायरा अब और बड़ा हो गया है। इसलिए मंच समाज में प्रताड़ित महिला के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी मजबूती से काम करेगी। उन्होंने बताया कि मंच पहले बिहार महिला विकास मंच के नाम के साथ पिछले कई सालों से काम कर रहा है, लेकिन रजिस्ट्रेशन महिला विकास मंच के नाम से मिला है। अब यह मंच इसी नाम से राष्ट्रीय स्तर पर काम करेगी। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए मानवी ने मंच की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की। नई कार्यकारिणी में अरूणिमा मीडिया प्रभारी, अंजू गुप्ता संयोजिका, कंचन माला उप संयोजक, प्रीति बिमल उप महामंत्री, चंचला सिन्हा उप महामंत्री, ज्योति चंद्रवंशी उप सचिव, शशि बलदिहार महामंत्री, फहिमा प्रवक्ता, नीलम गुप्ता वरीय सदस्य, कविता गुप्ता सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा देश भर में मंच के गठन का काम जारी है। इस क्रम में बक्सर में रंजना गुप्ता को, मुजफ़्फरपुर में सविता जायसवाल, मोतिहारी में संध्या कुमारी और बिहटा में जुली कुमारी को महिला मंच का अध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर वीणा मानवी ने मंच की ओर से एक लीफलेट भी जारी किया, जिसमें मंच की नई कार्यनीति की चर्चा है। इसके अलावा उन्होंने मंच द्वारा किये गए कार्यों का ब्यौरा भी दिया और कहा कि इस मंच की प्राथमिकता समाज में प्रताड़ित महिलाओं के साथ उन लोगों के साथ भी खड़े होने की है, जो लोक लाज की वजह से पुलिस में नहीं जाती हैं। साथ ही मंच महिलाओं द्वारा प्रताड़ित पुरुषों की भी मदद करेगी, क्योंकि आज के दिनों में ऐसे भी कई मामले देखने को मिल रहे हैं। महिला अध्यक्ष कांति केसरी ने कहा कि इस मंच की परिकल्पना समाज के उन महिलाओं के लिए किया गया था, जो आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से कमजोर हैं। उपाध्यक्ष बबिता सिंह ने कहा कि मंच कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए एक नई पहल कर रही है, जिसमें उनकी फोटो लेकर उन्हें प्रताड़ित करने वालों की अब खैर नहीं होगी। मंच पुलिस से पहले उन लड़कियों तक पहुंच कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके लिए सभी कॉलेजों में हम लड़कियों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाएंगे, जो महज 10 रुपये में उपलब्ध होगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

4 thoughts on “प्रताड़ित महिला व पुरुषों के लिए और मजबूती से काम करेगी महिला विकास मंच

  1. Pingback: betine giriş
  2. Pingback: bursa travesti
  3. Pingback: pg slot
  4. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed