अभिषेक के आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च, जस्टिस फॉर अभिषेक के लगे नारे

फुलवारी शरीफ। पटना के सिपारा के एतवारपुर में हुयी पुलिस फायरिंग में दरोगा त्रिशूल पाण्डेय की गोली से मारे गये युवक अभिषेक उर्फ़ चिंटू को न्याय दिलाने के लिए सोमवार की देर शाम ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकाला और जस्टिस फॉर अभिषेक की मांग की। जुआड़ियो से झड़प के दौरान पुलिस की गोली से इतवारपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ चिंटू से मौत हो गई थी। सोमवार की देर श्याम मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने अभिषेक के आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। जस्टिस फॉर अभिषेक के नारे गूंज रहे थे और सभी ग्रामीण अपने हाथों में वी वांट जस्टिस की तख्ती लिखे हुए थे। ग्रामीणों को कहना था कि पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है वह हाईकोर्ट के निगरानी में निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और 20 लाख रूपए देने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और मृतक की फोटो पर पुष्प अर्पित किया गया लोगों ने मांग किया कि हत्या के आरोपी त्रिशूल पांडे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। ग्रामीणों में मुखिया रामबचन राय, समाजसेवी सुभाष राय और मृतक के परिजन समय ग्रामीण मौजूद थे। मालूम हो कि 4 नवंबर को पुलिस ने इतवारपुर गांव में जुआ अड्डे पर छापामारी करने के दौरान पुलिस की गोली से अभिषेक उर्फ चिंटू की मृत्यु हुई थी, मृतक के परिजन ने त्रिशूल पांडे समेत तीन सिपाही के खिलाफ परसा थाना बाजार में मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में पुलिस ने भी ढाई सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

About Post Author

You may have missed