PATNA : निजीकरण के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना। रविवार को पटना स्टेशन गोलंबर के पास सीटू, किसान सभा, खेतिहर मजदूर यूनियन, जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई, कर्मचारी महासंघ, बेफी ने सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व गणेश शंकर सिंह, दीपक भट्टाचार्य, अरुण कुमार मिश्रा, देवेन्द्र चौरसिया, रामपरी, मनोज कुमार चंद्रवंशी, कुमार निशांत, विश्वनाथ सिंह, जेपी दीक्षित आदि नेताओं ने किया। प्रदर्शन के बाद सीटू सहित तमाम ट्रेड यूनियन के देशव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत पटना जंक्शन के पास जुलूस निकाला, जो डाकबंगला चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। ट्रेड यूनियन नेता अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि जेल भरो आंदोलन सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों तथा मजदूरों के सुरक्षा कवच श्रम कानूनों को निलंबित किए जाने के खिलाफ किया गया। केंद्र सरकार रेल, बीमा, रक्षा, एयर इंडिया, कोयला, बीएसएनएल, शिक्षा, स्वास्थ्य को निजी हाथों में बेचा जा रहा है, जिसका परिणाम देश में छंटनी जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है।

About Post Author

You may have missed