सुशांत मामला : संघ ने पटना में फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला, आखिर महाराष्ट्र सरकार क्यों कर रही विरोध?

पटना। भारतीय जनता सिने एंड टीवी कामगार संघ के अध्यक्ष फूल सिंह रविवार को राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा पर देश के वरिष्ठ पत्रकार राज सरदेसाई और महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजदीप सरदेसाई ने जो स्टेटमेंट बिहार के प्रतिभाशाली बेटे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिया है, उसके बाद हमें शक है कि उनकी मिलीभगत महाराष्ट्र सरकार के साथ सुशांत के हत्यारे को बचाने में तो नहीं है। मालूम हो कि शनिवार को अपने एक कार्यक्रम में राजदीप सरदेसाई ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत कोई बड़े अभिनेता नहीं थे, जिनके लिए देश में बबाल हो।
फूल सिंह ने यहां तक कह दिया कि राजदीप को अगर इंडिया टुडे नहीं निकालती, तो वे उनके दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेंगे। वहीं, सुशांत मर्डर केस में महाराष्ट्र की उद्दव सरकार के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में आज तक ऐसा कोई मामला नहीं देखा गया, जब कोई सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा करे, तब दूसरी कोई सरकार इसका विरोध कर रही हो। उन्होंने पूछा कि आखिर महाराष्ट्र सरकार क्यों विरोध कर रही है? कौन लोग हैं इसमें शामिल, जिसको महाराष्ट्र सरकार बचा रही है? उन्होंने आगे कहा कि सुशांत को हम ही नहीं, अब तो पूरी दुनिया सुशांत को न्याय दिलाना चाहती है। इसलिए अब केस सीबीआई के हाथ में है, तो हमें उम्मीद है न्याय मिलेगा।

About Post Author

You may have missed