सारण में पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा वृहद क्विज प्रतियोगिता आयोजित,परिणाम 26 जनवरी को

सारण।प्रदेश के सारण जिले में पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा स्थानीय बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक व्यापक पैमाने पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।इस क्विज प्रतियोगिता में बच्चों के सामान्य ज्ञान से लेकर अन्य विषयों में प्राप्त ज्ञान के आधार पर उनके शैक्षणिक स्थिति के मूल्यांकन हेतु कई प्रश्न पूछे गए।सारण जिला के बंगरा दाउदपुर स्थित विद्यालय प्रांगण में इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इस प्रतियोगिता में पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल के अतिरिक्त जिले भर के कई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस संबंध में पाठशाला स्कूल के निर्देशक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रों के उज्जवल शैक्षणिक भविष्य के दृष्टिकोण से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले भर के छात्र छात्राओं को व्यापक पैमाने पर पठन-पाठन तथा अध्ययन हेतु प्रेरित करने के लिए उत्साहित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका स्कूल प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है।इस प्रतियोगिता का परिणाम 26 जनवरी को घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल छात्र छात्राओं के शैक्षणिक सेवाओं के लिए सदैव तत्पर रहता है।आने वाले दिनों में कई अन्य प्रकार के विधाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए कई अनूठे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

About Post Author

You may have missed